पटना.अजीत। राजधानी के बेहर थाना क्षेत्र में हुई चर्चित सतेंद्र सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह ने मंगलवार को पटना सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. बिट्टू सिंह पर आरोप है कि उसने वर्ष 2025 के शुरू में ही सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सतेंद्र सिंह की बेउर थाना क्षेत्र के बेतौड़ा रोड में गोली मारकर हत्या कर दी थी और वारदात के बाद फरार हो गया था।
हत्या के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन वह लगातार बचता रहा. इस मामले में पुलिस ने उसके शूटर विपुल महतो पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. हत्या के तुरंत बाद बिट्टू सिंह विपुल को साथ लेकर झारखंड के बोकारो फरार हो गया था।
बोकारो पहुंचकर भी बिट्टू सिंह ने अपराध की दुनिया से कदम पीछे नहीं खींचा. वहां उसने सेक्टर-9 में स्क्रैप कारोबारी शंकर हरवानी की हत्या कर पूरे शहर में दहशत फैला दी. पुलिस की लगातार छापेमारी के दौरान उसके ठिकानों से दो दर्जन रायफल, 9 एमएम की पिस्तौल और कारबाइन बरामद की गई, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार होता रहा।

पटना के बुद्धा कॉलोनी, बेउर, एसके पुरी, कोतवाली और गर्दनीबाग थानों में उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पटना और बोकारो—दोनों जगहों पर वह अपराध का पर्याय बन चुका था। बताया जाता है कि आत्मसमर्पण करने से पहले उसने अपने गिरोह के लोगों की मदद से बेउर जेल में अपनी “सेटिंग” पक्की कर ली थी और पूरी तैयारी के साथ कोर्ट पहुंचा. कोर्ट में सरेंडर के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.