बूथ जीतो और चुनाव जीतो
श्याम रजक के साथ चाय पर चर्चा, फुलवारी में विकास संवाद की नई पहल
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारीशरीफ। फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ब्रहमस्थान कुरथौल स्थित विवाह वैक्वेट हॉल में “श्याम रजक के साथ चाय पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चाय पर चर्चा में क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व “2025 में 225 फिर से नीतीश” अभियान को लेकर विस्तार से विचार को भी साझा किए गए।

मौके पर पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बिहार सरकार द्वारा वृद्धा, लक्ष्मीबाई और दिव्यांग पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने के निर्णय को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह निर्णय समाज के वंचित वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही यह आयोजन केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को समझने और समाधान की दिशा में एक ठोस पहल है।

वहीं भारत सरकार के पूर्व राज्य मंत्री सह पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि “नीतीश कुमार की संवेदनशीलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में विकास की जो धारा बह रही है। जनता का भरोसा अब फिर एनडीए पर लौट आया है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद चन्देश्वर चन्द्रवंशी, विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह, जदयू जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह, महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल, फुलवारी विधानसभा प्रभारी प्रिय रंजन पटेल, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, पूर्व मुखिया पिन्टू यादव, अनिल सिंह (सिमरा), बीस सूत्री सदस्य राजू रजक, मुखिया विनोद सिंह, तपेश्वर सिंह, मो० फजल ईमाम, अरुण सिंह, दीपक सिंह राठौर, आनंदजीत सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं मौजूद थे।