बिहार रेजिमेंट केंद्र में मनाया गया 10वीं और 11वीं बिहार बटालियन स्थापना दिवस
दानापुर से Niraj कि रिपोर्ट
दानापुर। बिहार रेजिमेंट केंद्र, दानापुर के परिसर में 10वीं बिहार बटालियन के 59वां तथा 11वीं बिहार बटालियन के 54वां स्थापना दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमामय और भव्य रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिहार रेजिमेंट केंद्र के वीर स्मृति स्थल पर ब्रिगेडियर कमलदीप जसपाल, समादेष्टा, बिहार रेजिमेंट केंद्र, ले. कर्नल संजीत सिंह ज्ञानी, ले. कर्नल अंकुर कुमार मिश्रा एवं केंद्र के सूबेदार मेजर विपिन कुमार प्रधान समेत कई अन्य सैनिकों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभी अधिकारियों, जेसीओ और जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को नमन किया। इस दौरान सेना बैंड द्वारा “वंदे मातरम्” और रेजिमेंटल गीत की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को देशभक्ति और श्रद्धा से भर दिया। इस मौके पर बताया गया कि 10वीं बिहार बटालियन की स्थापना 1 जून 1966 को रामगढ़ कैंट में, लेफ्टिनेंट कर्नल एल. डब्ल्यू, बेग्लिन के कुशल नेतृत्व में की गई थी, जबकि 11वीं बिहार बटालियन का गठन 1 जून 1971 को दानापुर में, लेफ्टिनेंट कर्नल आर. के. काला के नेतृत्व में हुआ था।

दोनों बटालियनों ने अपनी स्थापना से अब तक नागालैंड, मिजोरम, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और असम सहित विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में काउंटर-इंसर्जेंसी अभियानों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। शांति काल हो या युद्धकाल, इन बटालियनों के वीर जवानों ने हर परिस्थिति में असाधारण साहस, कर्तव्यनिष्ठा और शौर्य का परिचय देते हुए राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा है।

इन वाहिनियों के वीर बिहारी जवानों ने समय-समय पर दुश्मनों को परास्त कर भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनका निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन, बिहार रेजिमेंट ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सेना के लिए गौरव और प्रेरणा का स्रोत है। इनकी वीर गाथाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।