बिलाई गोप चोरी के बाइक एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
पटना। दानापुर थाना में गुप्त सूचना के आधार पर जनकधारी लाल रोड भट्ठा पर से एक चोरी की बाइक एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी भट्टा पर के रहने वाला अजय कुमार उर्फ बिलाई गोप है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम आठ बजे दानापुर टेम्पु स्टैंड में पुलिस की गस्ती टीम वाहन चेकिंग कर रही थी।
उसी दौरान गस्ती टीम को गुप्त सूचना मिली की अजय कुमार उर्फ बिलाई गोप अपने जनकधारी लाल रोड भट्ठी पर स्थित अपने घर में चोरी की बाइक रखे हुए है। मिली सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार छापेमारी की गई। जैसे ही पुलिस जनकधारी लाल रोड पहुंची तो देखा की अजय उर्फ बिलाई गोप अपने घर के बाहर ब्लू रंग की पैशन प्रो गाड़ी पर बैठा हुआ है। पुलिस को आता देख अजय भागने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। वही पुलिस की आचनक इस तरह की कारवाई देख आसपास के लोग इक्कठा हो गए।
पकड़े गए अपराधी बिलाई गोप की जब तलाशी ली गई तो उसके कमर के बाए तरफ से एक लोडेड देशी कट्टा और उसके पॉकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद की गई। पुलिस ने जब जप्त किए गए गाड़ी की जांच की तो वह गाड़ी भी चोरी का निकला। जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा उक्त बदमाश को पुलिस थाने ले आई।
इस संबंध मे दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर अजय कुमार उर्फ बिलाई गोप को चोरी के बाइक, एक लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी बिलाई गोप का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है। पहले भी कई बार दानापुर थाना से जेल जा चुका है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दीया है।