बिक्रम में साइकल सवार युवक की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम
मृतक सब्जी बेचने का करता था काम
बिक्रम। पटना जिले के बिक्रम थानाक्षेत्र के मनेर तेलपा गांव के नजदीक एक व्यक्ति की वाहन से टकरा कर गिरने की वजह से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बिक्रम नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी स्व मोहन साव का पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक के शव को घर पर लाया गया।

घटना के संबंध मे स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक विक्की काफी गरीब परिवार से था और सब्जी बेचने का काम करता था। शनिवार को सामान बेचकर वह घर लौट रहा था। तभी मनेर तेलपा के पास अचानक से किसी अज्ञात वाहन से झटका लगने के कारण वह गिर गया जिसकी वज़ह से उसकी मृत्यु हो गई। मृतक विक्की कुमार के पिता और मां का पूर्व में ही देहांत हो चुका है और वह एकलौता काम कर के अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। विक्की का दो बेटी है अब मौत के बाद बेटियों के ऊपर से पिता का साया उठ चुका है। इधर मृतक के रिश्तेदार राजू कुमार ने बताया कि मेरे जीजा साइकिल से घर आ रहे थे जो की एक पैर से विकलांग थे। रस्ते मे किसी अज्ञात वाहन से झटका लगा और वह गिर गए जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।

फिलहाल पुलिस को सूचना दिया गया है। इधर घटना को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि मनेर तेलपा गांव के पास एक युवक की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची।फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। फिलहाल इस संबंध में परिवार के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद और आगे की कानूनी करवाई की जाएगी।
बिक्रम से अवनीश कुमार कि रिपोर्ट