बालिगा मध्य विद्यालय में बिहार दिवस का किया गया आयोजन
खगौल। खगौल के बालिगा मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक मोहन कुमार पासवान के नेतृत्व मे शनिवार कि सुबह प्रभात फेरी के बाद बिहार दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर चित्रांश एवं नित्य का भी आयोजन किया गया है। वही मोहन कुमार पासवान ने कहा कि हर साल बिहार दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जहां बहुत सारे बच्चे भाग लेते हैं और अपना कला एवं नित्य प्रस्तुत करते हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रबंध कारणी समिति सदस्य चंदू प्रिन्स ने बताया कि हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस के उपलक्ष बहुत सारे बच्चे चित्रकला एवं नृत्य में भाग लेते है जिसे सहारनिये कार्य परउन बच्चों को पुरस्कार भी दिया जाता है। इस मौके पर बालिगा उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य मेहर दर्कशा शिक्षिका मधु कुमारी, रीता कुमारी, स्वेता सुमन, अमृता कुमारी, शिक्षक संजीव कुमार उपाध्याय, लाल कृष्ण कुमार, अखिलेश कुमार,लिपिक धर्मेंद्र कुमार, प्रबंध कारणी समिति सदस्य चंदू प्रिन्स सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षाएं मौजूद थी