बारिश ने फुलवारी शरीफ व संपतचक में किया जनजीवन बेहाल, घर-गली-सड़क सब जलमग्न
फुलवारी शरीफ.अजीत यादव। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ और संपतचक इलाके में सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हुई चार घंटे की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेज बारिश के कारण अधिकांश सड़कों, गालियों और निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है, जिससे लोगों को घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है.हालांकि दूसरी ओर, इस बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. खेतों में पर्याप्त पानी जमा हो जाने से धान की रोपाई के लिए अनुकूल माहौल बन गया है. बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खेतों का जायजा लेने निकल पड़े और खेती की तैयारी में जुट गए है।

फुलवारी शरीफ के हारून नगर, पुलिस कॉलोनी, पूर्णेन्दु नगर, कन्हैया नगर, एकता नगर, आदर्श नगर, बिरला कॉलोनी, खलीलपुर, सबजपुरा, कृषि फार्म, कर्बला, वाल्मी, नवादा, वृंदावन कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, नया टोला, इमाम कॉलोनी, ईसानगर, फेडरल कॉलोनी, अलवा कॉलोनी, साकेत बिहार, मित्र मंडल कॉलोनी, बेऊर के महावीर नगर, तेज प्रताप नगर व अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी इलाके में पानी सड़कों पर इस कदर जमा हो गया कि पूरा इलाका झील जैसा नजर आया।

नेशनल हाईवे 98 पर स्थित खोजा इमली और हारून नगर मोड़ साकेत विहार मौसम विभाग के ऑफिस के सामने भी सड़क पर घुटनों तक पानी जमा हो गया, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा. सड़क पर झील सा नजर होने के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई लंबा दूरी जाम में जुझते हुए निकलना पड़ा. लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे 98 पटना खबर फुलवारी मुख्य मार्ग के किनारे नाला बनाया गया वह सही तरीके से नहीं बना है नाला सड़क से ऊपर हो गया है सड़क नीचे है बारिश के मौसम में पानी सड़क से नहीं निकल पाता है. वहीं पटना एम्स के मुख्य द्वार पर भी भारी बारिश का पानी जमा हो गया यहां आने जाने वाले मरीज औऱ तिमारदार को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी. पटना एम्स रोड में बाल्मी नया टोला रोड पूरी तरह झील बन गया. वैसे पटना एम्स रोड का हाल 21 वर्षों से बड़ा है वहां बारिश के मौसम में तो हालत नारकिय हो जाते है।

यही हाल संपतचक प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र का भी रहा, जहां थाना परिसर तक में बारिश का पानी भर गया. पुलिसकर्मियों को ड्यूटी निभाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हर साल गोपालपुर थाना बारिश का पानी में डूब जाता है लेकिन जिम्मेदार लोग पुलिस मुख्यालय या सरकार के कोई भी जनप्रतिनिधि इसकी व्यवस्था समाधान के लिए कुछ नहीं कर रहे. कहीं निचली इलाके में बने स्कूलों में भी पानी भर गया जिससे बच्चों के पठन-पाठन पर भी प्रभाव पड़ा. गुरबाणी शरीफ प्रखंड मुख्यालय की सड़क भी पानी में बारिश के चलते लबालब झील का नजारा हो गया. यहां आदर्श नगर प्रखंड कॉलोनी स्टेशन फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन आने जाने वाले मार्ग पर भी पानी भरा हुआ है।

संपतचक नगर परिषद के अंतर्गत बैरिया, इलाही बाग, मनोहरपुर, कछुआरा, अशोचक, आदर्श नगर समेत दर्जनों वार्डों में जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और कई जगहों पर नालियां और सड़कें एकाकार हो गई हैं. खुले मेनहोल के ढक्कन भी गायब हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।

फुलवारी शरीफ की एफसीआई रोड, लालू नगर, मिल्लत कॉलोनी, अपना घर, मोहल्ला सदर बाजार समेत अनेक क्षेत्रों में भी जलजमाव की स्थिति बनी रही. दुकानों व बाजारों में भी पानी घुस गया, जिससे ग्राहकों को घुटनों तक भरे पानी से होकर खरीदारी करनी पड़ी. शहीद भगत सिंह चौक, चुनौती कुमार थाना के आसपास कुछ घंटे बाद पानी निकल गया, पर बाकी निचले इलाकों में हालात जस के तस बने हुए है।

लोगों ने बताया कि नगर परिषद का जलनिकासी तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है. बारिश थमने के कई घंटे बाद भी जलजमाव बना रहा. निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों के अंदर घुस गया, जिससे बिछावन, फर्नीचर और खाद्यान्न तक खराब हो गया. कई जगह बारिश के पानी में बिच्छू, कीड़े-मकोड़े तैरते देखे गए, जिससे लोगों में दहशत है.
जनता ने नगर परिषदों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हर साल बरसात में यही हालात होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान की कोशिश नहीं की जाती. जब मुख्य सड़कों पर झील बन जाती है, तो कॉलोनियों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।