BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaधार्मिक ज्ञान
बाबूचक में शुरू हुआ 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन
फुलवारी। कार्तिक मास के एकादशी के अवसर पर बाबूचक में 23 नवम्बर 2023 से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ जो शुक्रवार को अपराह्न तक चलेगा।
अखंड हरिकीर्तन के आयोजक देवेंद्र राय और उनके सुपुत्रों सुनील कुमार, सरोज कुमार वीरेन्द्र कुमार द्वारा भव्य तरीके से किए गए हरि कीर्तन में हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे है।
इसके व्यवस्थापक प्रसिद्ध यादव, अर्जुन प्रसाद, अरुण,रामजी राय, प्रदीप कुमार, ललित राय गुड्डू कुमार मैं बतलाया कि देवउठान एकादसी मे हरि कीर्तन का एक अलग ही महत्व होता है
इसमें सारे आसपास के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। मोके पर प्रसिद्ध यादव ने बतलाया कि आज के दिन भगवान विष्णु अपनी निंद्रा अवस्था को त्याग कर जगत कल्याण में लग जाते हैं।