BiharCrimeLife StylePatna

बाइक सवार युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गई गोली,लगातार दूसरे दिन अपराधियों का तांडव,

रामकृष्ण नगर की पुलिस बेब

फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर पहुंच चुका है। चांगर मोहल्ले में लगातार दूसरे दिन उसी समय एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई जिस समय एक दिन पहले जगनपुरा में खटाल संचालक की हत्या हुई थी।मंगलवार सुबह की इस घटना में सिमरी वारसलीगंज का निवासी कुंदन कुमार, जो चांगर में किराये पर परिवार के साथ रहता था, जिम से लौटते वक्त बाइक से घर जा रहा था, तभी एक युवक ने उसे हथियार दिखाकर रोका। जान बचाने के लिए कुंदन भागने लगा, लेकिन हमलावर ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर तीन गोलियां मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुंदन ने कई दरवाजों पर जान बचाने की कोशिश की लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जिस मकान में वह रहता था, उसका दरवाजा भी बंद मिला। अंततः हमलावर ने बेहद नजदीक से उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और हथियार लहराते हुए फरार हो गया।सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बदमाश सात से आठ राउंड फायरिंग करता नजर आ रहा है। कुंदन घायल अवस्था में गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisement

लोगों ने बताया कि फायरिंग के दौरान कई बार थानाध्यक्ष को कॉल किया गया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। पुलिस घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची। घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी रामदास, डीएसपी सदर टू सत्यकाम और थानाध्यक्ष आशुतोष मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज देखकर अधिकारी भी दंग रह गए, मगर अब तक हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है। हत्या को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कहा जा रहा है कि कुंदन का एक लड़की से प्रेम संबंध था, जिसने हाल में आत्महत्या कर ली थी। आरोप है कि लड़की का भाई इसी वजह से कुंदन को जिम्मेदार मानते हुए बदला लेने की नीयत से हत्या कर दी। हालांकि पुलिस और परिजनों की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक अकेला बदमाश खुलेआम फायरिंग करता रहा, मगर कोई रोकने की हिम्मत नहीं कर सका। पुलिस को भी सूचना देने के बावजूद वह मौके पर नहीं पहुंच सकी।रामकृष्ण नगर में दो दिन के भीतर हुई दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यशैली और कानून-व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना है कि पुलिस कब तक इस दुस्साहसी हत्याकांड के अपराधी को पकड़ पाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button