BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICS

“बदलो बिहार, बदलो सरकार” के नारे से गरजी भाकपा माले

भाकपा माले कि तेज हुआ चुनावी अभियान

आगामी विधानसभा चुनाव मे पुरी ताकत से उतरने को तैयार भाकपा माले: गोपाल रविदास

अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर भाकपा (माले) ने अपने जनसंपर्क अभियान को धार देना शुरू कर दिया है.पार्टी की “बदलो बिहार, बदलो सरकार” यात्रा गुरुवार को फुलवारी शरीफ प्रखंड के कई गांवों में पहुंची, जहां जनसभाओं के माध्यम से नीतीश सरकार और भाजपा पर तीखे हमले किए गए।

पुनपुन के नीमा गांव में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा बघरा रोड होते हुए फुलवारी शरीफ के गंज इलाके में पहुंची, जहां प्रखंड सचिव गुरुदेव दास की अगुवाई में टीम का भव्य स्वागत हुआ. गंज में जनसभा के दौरान अरवल विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा-जदयू की सरकार ने बिहार को पीछे धकेलने का काम किया है। काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि फुलवारी शरीफ को बदनाम करने की साजिश के तहत “आतंक का फुलवारी” कहा गया, जबकि यहां के विधायक गोपाल रविदास ने डटकर जवाब दिया कि “कहां हैं आतंकवादी?” सभा में पटना जिला सचिव अमर, महानगर महासचिव अभ्युदय, विधायक दल के नेता महबूब आलम सहित दर्जनों नेताओं ने भाग लिया।

Advertisement

यात्रा अनीसाबाद होते हुए बेऊर मोड़ पहुंची, जहां मुशहरी के समर्थकों ने कार्यकर्ताओं को फूल-मालाओं से सम्मानित किया. इस अभियान में विधायक गोपाल रविदास, रामबली सिंह यादव, महानंद सिंह, फुलवारी प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव दास, एआईपीडब्ल्यूए नेत्री रीता वर्णवाल, वंदना प्रभा, अमीषा कुमारी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।

फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों से आह्वान किया गया कि मौजूदा सरकार की विफलताओं के खिलाफ एकजुट हों और बदलाव के लिए भाकपा माले को मजबूत करें. जनता के बीच पार्टी के इस जनसंघर्ष अभियान को व्यापक समर्थन मिलता दिखा, जिससे साफ है कि भाकपा माले इस बार चुनावी समर में पूरी ताकत से उतरने को तैयार है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button