बड़ी देवी स्थान खगौल के श्रावणी पूजा महोत्सव मे पहुंचे भाजपा नेता बेला यादव
खगौल। शुक्रवार को खगौल के बड़ी देवी स्थान बड़ी मंदिर में धूमधाम से श्रावणी पूजा का आयोजन किया गया।इस मौके पर भाजपा के नेता रवि भूषण उर्फ बेला यादव मंदिर मे पहुंच कर माता रानी का आशीर्वाद लिया। मंदिर के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मंदिर की परंपराअनुसार हर साल हर्षोल्लास के साथ श्रावणी पूजा एवं खप्पर पूजा का आयोजन किया जाता है।

यह मंदिर खगौल के प्राचीन बड़ी देवी स्थान के नाम से प्रसिद्ध है। इस सलाना पूजा में अधिक संख्या में श्रद्धालु खप्पर पूजा में सम्मिलित होते है। इस प्राचीन मंदिर की मान्यता है कि जो भक्त यहां से मन्नत करते हैं माता उनका हर मनोकामना पूरी करती है। वही इस श्रावणी पूजा समापन के बाद माता के प्रसाद के रूप मे खीर का वितरण किया जाता है ।जिसमें भारी संख्या में महिला में पुरुष रहते है। इस पूजा मे काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते है।

मौके पर दानापुर विधान सभा के भाजपा नेता रवि भूषण उर्फ बेला यादव ने कहा कि मेरे तरफ से सालाना मंदिर परिसर मे सेड का निर्माण किया जाएगा जिससे पूजा में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं को तपती धूप या वर्ष के पानी का सामना न करना पड़े। प्रसाद वितरण में सहयोग करने वाले , पूर्व उपाध्यक्ष कुमार पिंटू अविनाश, मनोज केसरी,ए. के. डेवलपर के डायरेक्टर अजय कुमार, दीपक पासवान टीटू पासवान, मुन्ना ठाकुर, सुनील कुमार, कैलाश प्रसाद, मदन साव, सन्नी कुमार, अमन पासवान, चंदू प्रिंस सहित अन्य भक्त ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया।