सुलतानगंज के रानी घाट मोहल्ले में संदिग्ध हालत में मृत मिला रंजीत पासवान
पटना सिटी। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानी घाट मोहल्ले में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में हुई मौत पर इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन कर रही है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के मेहा मोहल्ले के रहनेवाले नंदकिशोर पासवान के 30 वर्षीय बेटे रंजीत पासवान के रूप में की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत पासवान रानीघाट मोहल्ले में कविता देवी के मकान में किराए के मकान में रहता था। वह शादीशुदा व्यक्ति था। वह पटना के रानीघाट मोहल्ला में किराए के मकान में अकेले रहता था। वर्तमान में वह पटना के सचिवालय में पदस्थापित था। पूछताछ में लोगों ने बताया कि रंजीत प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात वह अपने कमरे में गया और कमरे का लॉक अंदर से बंद कर लिया। रविवार की सुबह जब वह अपना कमरा नहीं खोला तो लोगों ने शक के आधार पर इसकी सूचना सुल्तानगंज थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रंजीत पासवान के किराए के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि लोहे की पाइप के बने फोल्डिंग बेड पर रंजीत के शरीर का निचला हिस्सा कमरे में पड़ा था और कमर से ऊपर का भाग शरीर जमीन पर मुंह के बल पर पड़ा हुआ था।
थानाध्यक्ष ने आशंका जताते हुए कहा कि शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कमरे में जाने के बाद अचानक से रंजीत लड़खड़ाकर गिर गया होगा, जिस वजह से उसके सिर में चोट लग गई होगी और चोट लगने से उसके सिर से अधिक खून के रिसाव के कारण रंजीत पासवान की मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
वहीं पुलिस रंजीत की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर एनएमसी पहुंचे मृतक के बड़े भाई संजीत पासवान व ससुर डोमन पासवान ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें कुछ मालूम नहीं। यहां तक कि न तो मृतक के बड़े भाई को पता है कि उनके भाई रंजीत क्या और कहां काम करता था और न ही उनके ससुर को पता है। फिलहाल पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज कर गहनता पूर्वक छानबीन कर रही है।