फुलवारी शरीफ में पाटलिपुत्र ग्रुप के नए कार्यालय का शुभारंभ
फुलवारी शरीफ, अजीत. पाटलिपुत्र एंटरप्राइजेज, पाटलिपुत्र इनफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड, पाटलिपुत्र एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट तथा पाटलिपुत्र फार्मास्यूटिकल्स एंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को फुलवारी शरीफ के एफसीआई रोड स्थित परिसर में हुआ. उद्घाटन पूर्व मंत्री श्याम रजक एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्रो. गुलाम रसूल बलियावी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर मोहम्मद परवेज अहमद ने पुष्पगुच्छ एवं गुलदस्ता देकर किया. उद्घाटन के बाद अतिथियों ने पाटलिपुत्र ग्रुप द्वारा संचालित शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं जनकल्याण योजनाओं के सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस कार्यालय से समाज के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से जुड़ी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

पाटलिपुत्र ग्रुप के संस्थापक मोहम्मद परवेज अहमद लंबे समय से स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. उनके नेतृत्व में समूह ने आधुनिक शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगारोन्मुखी परियोजनाओं की स्थापना का लक्ष्य रखा है. आने वाले समय में पाटलिपुत्र ग्रुप द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिक्षा केंद्र, स्वास्थ्य क्लीनिक, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम और महिला सशक्तिकरण योजनाएं शुरू करने की योजना है, जिससे हजारों लोगों को सीधा लाभ मिल सकेगा। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे और सभी ने पाटलिपुत्र ग्रुप के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.