फुलवारी शरीफ में घर के दरवाजे से चोरी हुई मारुति सुजुकी ईको, वारदात सीसीटीवी में कैद
Ajit फुलवारी शरीफ. थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 संगत पर मोहल्ला निवासी अर्जुन प्रसाद की मारुति सुजुकी ईको (BR 01 CX 5141) को अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे के पास से चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि गाड़ी रोज की तरह घर के बाहर खड़ी थी। सोमवार देर रात चोर मौके का फायदा उठाकर गाड़ी लेकर फरार हो गए।

अर्जुन प्रसाद ने फुलवारी शरीफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार चोरी हुई गाड़ी का रंग MG Grey है और चेसिस नंबर MA3ERLF1500476790 है। गाड़ी 5 सीटर मॉडल की है।

घटना के बाद पीड़ित ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज में चोर गाड़ी का ताला तोड़कर उसे ले जाते दिखाई दे रहे हैं। यह सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है, जिसके आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी जारी है।