फुलवारी शरीफ के हिंदूनी गांव में भीषण जल संकट, ग्रामीणों में आक्रोश.
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ । पटना जिला के फुलवारी शरीफ प्रखंड अंतर्गत नौसा पंचायत के हिंदूनी गांव वार्ड संख्या 11 में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. स्थानीय वार्ड सदस्य अंजू देवी ने बताया कि गांव में सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमने मुखिया को कई बार प्रस्तावित स्थान पर कार्य शुरू करने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.गांव की गलियों की स्थिति जर्जर है और स्ट्रीट लाइट तक नहीं लगाई गई है।

गांव में शुद्ध पेयजल की भारी कमी है। ग्रामीणों को चंपा कल के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है या फिर 2 किलोमीटर दूर दूसरे इलाके से पानी लाना पड़ता है। महिलाओं को नहाने के लिए भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

भीषण गर्मी में जल संकट के कारण ग्रामीण त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन किसी भी स्तर से कोई मदद नहीं मिल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जिला परिषद पश्चिम के सदस्य भी इसी गांव से हैं, इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकल रहा है.गांव में न तो सांसद, न विधायक जिला परिषद मुखिया और न ही किसी अन्य जनप्रतिनिधि ने अब तक कोई विकास कार्य कराया है. सरकारी अधिकारी भी गांव की दुर्दशा से बेखबर नजर आ रहे हैं. इस गांव में लोग प्यास से व्याकुल हैं, लेकिन सुनवाई के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है।