BiharENTERTAINMENTLife StyleNationalPatnaTech

फुलवारी शरीफ की सान्या सोनल को मिला प्राइड ऑफ इंडिया का खिताब

पटना में ग्लोरियस मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड का भव्य आयोजन,

फुलवारी शरीफ, अजीत:

साइ ग्लोरियस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली के तत्वावधान में पटना में ग्लोरियस मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के लगभग हर राज्य से प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम ने बिहार की धरती पर फैशन, टैलेंट और आत्मविश्वास का शानदार संगम प्रस्तुत किया.इस भव्य मंच पर फुलवारी शरीफ की सान्या सोनल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्राइड ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम किया. वहीं अस्मिता सिंह को ब्रांड एंबेसडर ऑफ बिहार का टैग प्रदान किया गया.इस प्रतियोगिता के जज पैनल में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक व अभिनेता मनीष वत्सल्य, अभिनेता व मॉडल अर्जुन यादव तथा ग्लोरियस मिसेज इंडिया विजेता रिमझिम सिंह मौजूद रहीं. सभी जजों ने प्रतिभागियों के

खिताब जीतने के बाद सान्या सोनल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य बॉलीवुड इंडस्ट्री में मॉडलिंग, एक्टिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी पहचान बनाना है. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन मुंबई की चकाचौंध में अपने दम पर जगह बनाना आसान नहीं होता और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
सान्या ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से मुंबई में रहकर संघर्ष कर रही हैं और इस सफर में उन्हें अपने माता-पिता का पूरा सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड की कई हस्तियों के साथ काम करने का अवसर मिला, जिससे उनका आत्मविश्वास और अनुभव दोनों बढ़ा है.
सान्या सोनल ने साइ ग्लोरियस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का आभार जताते हुए कहा कि यह मंच बिहार के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. उन्होंने विशेष रूप से संस्था की डायरेक्टर अंजु मैम का धन्यवाद किया, जिनका उन्हें लगातार मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहा.
अपने संदेश में सान्या ने कहा कि गांवों और कस्बों में छिपी हुई नई प्रतिभाओं को आगे आकर ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए. अगर युवा अपनी प्रतिभा को निखारें और मंच का सही उपयोग करें, तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं.

Advertisement

आत्मविश्वास, प्रस्तुति और प्रतिभा की सराहना की.
प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि ऑनलाइन ऑडिशन में देशभर से 100 से 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसके बाद ग्रैंड फिनाले के लिए 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसमें से 20 प्रतिभागियों को अलग-अलग कैटेगरी और विशेष टैग से सम्मानित किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button