फुलवारी में पोस्टर के जरिए पेंशन बढ़ोतरी का स्वागत
खुशहाल फुलवारी, खुशहाल बिहार” का नारा, जनभावना का इज़हार
फुलवारी शरीफ. अजीत। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा पेंशन राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रति माह किए जाने और इसे हर महीने की 10 तारीख तक लाभार्थियों के खाते में भेजे जाने के फैसले का फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में स्वागत किया जा रहा है।

इस फैसले के बाद फुलवारी में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया गया है. इन पोस्टरों में पूर्व विधायक और जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी अरुण मांझी को “अपना अरुण” और “फुलवारी का माली” कहकर संबोधित किया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पेंशन में हुई यह बढ़ोतरी बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के लिए राहत लेकर आई है. जदयू नेताओं ने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस योजना से राज्य के 1.11 करोड़ लाभार्थियों के खाते में कुल 1227 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है।