फुलवारी में अंडरपास निर्माण को लेकर विधायक गोपाल रविदास ने जिलाधिकारी से की मुलाकात
फुलवारी शरीफ. अजीत। फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे गुमटी पर एग्जाम और आवागमन के दबाव को देखते हुए अंडरपास निर्माण की जरूरत को लेकर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने शनिवार 12 जुलाई को जिलाधिकारी पटना से मुलाकात की।

राष्ट्रीयगंज में प्रस्तावित इस अंडरपास को लेकर रेलवे ने 96 फीट चौड़ा और 1200 फीट लंबा निर्माण प्रस्तावित किया है. हालांकि इस प्रस्तावित योजना से दर्जनों दुकानों और मकानों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

इस संबंध में क्षेत्र के व्यापारियों ने विधायक से मिलकर अंडरपास की चौड़ाई को 96 फीट की जगह 70 फीट करने की मांग रखी. व्यापारियों के साथ पहुंचे विधायक रविदास ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा और जनहित को देखते हुए योजना में संशोधन की अपील की।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर न्यूनतम क्षति के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. विधायक रविदास ने बैठक के बाद कहा कि लोगों के हितों की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर प्रयासरत हैं.