फुलवारी महादलित टोलों में पहुंचा सुशासन का संदेश
“नीतीश का काम-नीतीश का नाम” अभियान बना जनआंदोलन
फुलवारी शरीफ, अजीत। पूर्व विधायक एवं जनता दल यूनाइटेड एससी/एसटी प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक अरुण मांझी के नेतृत्व में बुधवार को फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामपुर फरीदपुर एवं मैंनपुर अंदा पंचायत के ग्राम दरियापुर मैंनपुरा, पसही फरीदपुर, मुर्गियाचक महादलित टोला, भेलूरारामपुर महादलित टोला, रामपुर फरीदपुर के दर्जनो गाँव मे “नीतीश का काम, नीतीश का नाम” अभियान के अंतर्गत सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक अरुण मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “युगपुरुष” की संज्ञा देते हुए उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सामाजिक न्याय, शिक्षा, विकास और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनहितकारी योजनाओं और सुशासन के संदेश को आम जनता तक पहुँचाया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरकार की नीतियों में अपनी आस्था जताई.इस अवसर पर जदयू नेता सुमित कुशवाहा, छोटू सिंह, सुबोध सिंह, सुनील पासवान, सतीस सिंह के साथ-साथ भाजपा नेता अशोक सिंह, भवानी सिंह, बालकिशन पासवान, सुरेश सिंह, धनेश सिंह, पुनम देवी पासवान, रवि दास, बिजेंद्र दास, मनीष मांझी, बद्री मांझी, पुजन मांझी, रमेश मांझी, मिथुन मांझी, राहुल मांझी, धनंजय मांझी, अनिल मांझी, संजय शर्मा, सतेन्द्र शर्मा, उदयशंकर शर्मा, टुनटुन शर्मा, संतोष कुमार समेत सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे.