फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव का नाम अब ‘एकता चौक’ एम्स के पास बनेगा नया ऑटो स्टैंड
नगर परिषद संपतचक में मानसून विशेष बैठक,जलजमाव और स्वच्छता को लेकर मुख्य पार्षद अमित कुमार ने दिए सख्त निर्देश.
फुलवारीशरीफ, अजीत. नगर परिषद फुलवारीशरीफ और संपतचक की बैठकों में क्षेत्र के विकास और मानसून से जुड़ी तैयारियों को लेकर कई अहम और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए. फुलवारीशरीफ नगर परिषद की बैठक में टमटम पड़ाव का नाम बदलकर अब ‘एकता चौक’ रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. यह कदम सामाजिक एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

एम्स के पास बनेगा नया ऑटो स्टैंड.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एम्स पटना के पास एक नया ऑटो स्टैंड विकसित किया जाएगा, जिससे मरीजों और आम नागरिकों को आवाजाही में राहत मिलेगी. नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम ने कहा कि परिषद क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं और स्वच्छता, सड़क, जलनिकासी तथा यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मानसून से पहले संपतचक की तैयारी.
उधर मानसून की दस्तक से पहले नगर परिषद संपतचक ने जलजमाव और गंदगी की समस्या से निपटने के लिए कमर कस ली है. मुख्य पार्षद अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में मानसून के दौरान जलजमाव की आशंका को देखते हुए ठोस कार्य योजना तैयार की गई. बैठक में क्विक रिस्पॉन्स टीम की तत्परता, नालों की नियमित सफाई और डस्टबिन की रोजाना सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

किसी भी स्थिति में लापरवाही नही
मुख्य पार्षद अमित कुमार ने अधिकारियों को चेताया कि जनता को किसी भी हाल में परेशानी नहीं होनी चाहिए और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार, सफाई निरीक्षक गोपाल कुमार, ‘संबोधित’ एजेंसी के प्रतिनिधि और 31 वार्डों के सफाई प्रवेक्षक मौजूद थे।
फुलवारीशरीफ नगर परिषद की बैठक में ये रहे शामिल.
बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम ने की. उपाध्यक्ष अंजुम प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी भावेश कुमार, वार्ड पार्षद हरेराम, मो. शहबाज सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे।