चंदन मिश्रा हत्याकांड के मास्टरमाइंड तौसीफ बादशाह सहित चार आरोपी कोलकात्ता से गिरफ्तार.
पटना/कोलकाता. अजीत। शास्त्रीनगर स्थित पारस हॉस्पिटल में हुए चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड का पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह समेत चार शातिर अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिहार STF और कोलकात्ता STF की संयुक्त टीम ने कोलकाता के आनंदपुरी इलाके में की। मैं पटना के सीनियर एचपी के यहां से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगवार में चंदन मिश्रा की हत्या करने वाला बादशाह और उसके दोस्त संबंध पूरा के निशु खान को कोलकात्ता के एक गेस्ट हाउस से स्टेट की मदद से गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, तौसीफ बादशाह अपने “विजय” के जश्न में मस्त था और कोलकात्ता के एक गेस्ट हाउस में छिपकर ठहरा हुआ था। उसके साथ समनापुर निवासी उसका जिगरी यार निशु खान भी मौजूद था। पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों उसी कमरे से गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान दो अन्य आरोपी यूनुस खान और सचिन सिंह भी पकड़े गए। चारों को वहीं से हिरासत में ले लिया गया।

मौके से पुलिस ने एक सफेद कार भी जब्त की, जिसे हत्या की साजिश और अंजाम तक पहुंचाने का प्रमुख जरिया बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह वही कार है जो ‘क्राइम टू कैम्पफायर’ वाली पूरी स्क्रिप्ट की मूक गवाह रही।
गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी की तबीयत बिगड़ गई, जिसे मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराते हुए पटना से लेकर कई जगहों से होकर कोलकात्ता पहुंचाया गया। यह पूरी कार्रवाई किसी गैंगस्टर थ्रिलर से कम नहीं रही, लेकिन इस बार ‘हीरो’ बना बिहार पुलिस, जिसने फिल्मी अंदाज़ में ऑपरेशन को अंजाम देकर अपराधियों के ‘जश्न’ को मातम में बदल दिया।

अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में इस हत्याकांड की साजिश निशु खान के पटना स्थित घर में रची गई थी, और हत्या को अंजाम तौसीफ ने स्वयं दिया।