BiharENTERTAINMENTGamesHEALTHLife StyleNationalPatna

फिट इंडिया फ्रीडम रन‘‘ का आयोजन

खगौल। रविवार को दानापुर मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में सभी रेल कर्मियों को स्वस्थ रहने एवं दूसरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दानापुर जगजीवन स्टेडियम परिसर तक“फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा किया गया।
फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी जिसका उद्देश्य फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है।

इस मूवमेंट का उद्देश्य व्यवहार मे बदलाव लाना और शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय जीवनशैली की ओर बढना है। वही इस अभियान को और सशक्त करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया जो मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से शुरू होकर जगजीवन स्टेडियम तक गई। इस रैली मे मंडल के अधिकारियों, रेलकर्मियों, मंडल क्रीड़ा संघ के खिलाड़ी,रेल सुरक्षा बल के जवान एवं स्काउट एंड गाइड के बच्चो ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का उद्देश्य रेल कर्मियों एवं आम जनता के बीच फिटनेस को प्रोत्साहित करना और नागरिकों को आलस, तनाव, चिंता एवं अन्य बीमारियों से मुक्ति दिलाने में मदद करना है। मौजूदा समय एवं हालात के परिप्रेक्ष्य में प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए तंदुरुस्ती के मद्देनजर यह कार्यक्रम कहीं अधिक महत्वपूर्ण साबित होगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button