फतुहा विधायक डॉ रामानंद यादव ने संपतचक सहित कई इलाके मे बरसात के समय होने वाली समस्याओं के बारे में जाना
जलजमाव की समस्या के समाधान को लेकर दिए निर्देश
फतुहा विधायक डॉ रामानंद यादव ने संपतचक सहित कई इलाके मे बरसात के समय होने वाली समस्याओं के बारे में जाना
फुलवारी शरीफ। फतुहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संपतचक नगर परिषद संपतचक प्रखंड सहित विभिन्न इलाकों में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामानंद यादव ने लोगों की समस्याओं को नजदीक से जाना. उन्होंने संपतचक नगर परिषद एवं अन्य क्षेत्रों का दौरा कर जलजमाव, सड़क निर्माण और जल निकासी जैसी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

संपतचक नगर परिषद क्षेत्र के बैरिया से कर्णपुरा तक पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क पर जलजमाव की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से डॉ यादव ने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पटना सिटी के साथ निरीक्षण किया.मौके पर कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि 10 दिनों के भीतर जलजमाव की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

इसी क्रम में पटना सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोठिया में भी विधायक डॉ यादव ने जल निकासी की समस्या को लेकर निरीक्षण किया.यहां भी पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए सड़क पर जलजमाव की स्थिति को देखते हुए नाला निर्माण की जरूरत बताई गई.इस दौरान भी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे और उन्होंने जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने की बात कही।

विधायक डॉ रामानंद यादव ने कहा कि जनता की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा और किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों में बाधा नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूरा करें, ताकि जनता को राहत मिल सके.