प्रेमालोक मिशन स्कूल की अक्षरा और अनोखी का नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में चयन
फुलवारी शरीफ.सम्पत चक बैरिया स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल की छात्राएं अक्षरा और अनोखी ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष आयु वर्ग (U-14) की स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप में चयनित होकर अब नेशनल स्तर पर खेलने जा रही हैं. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 18 से 20 जुलाई तक पटना के खेल भवन में आयोजित की गई थी.प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मगर तकनीक, दमखम और धैर्य के आधार पर प्रेमालोक मिशन स्कूल की बेटियों अक्षरा और अनोखी ने निर्णायक बढ़त बनाई और नेशनल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया.कार्यक्रम के समापन समारोह में चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया, जहां आयोजकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.इस दौरान स्कूल की कोच, शिक्षिका एवं अन्य छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे जिन्होंने पूरे मुकाबले में भरपूर सहयोग किया।

प्रेमालोक मिशन स्कूल के निदेशक गुरुदेव श्री प्रेम ने कहा कि छात्राओं ने अपने अनुशासन, एकाग्रता और निरंतर अभ्यास से यह सिद्ध कर दिया की प्रतिभाएं राज्य ही नहीं, देश स्तर पर भी फहराने का दम रखती है। विद्यालय की प्राचार्या साधना ने कहा कि अक्षरा और अनोखी की यह उपलब्धि न केवल स्कूल, बल्कि पूरे फुलवारी शरीफ के लिए गर्व की बात है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले नेशनल मुकाबले में भी ये छात्राएं मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन करेंगी। फेंसिंग चैंपियनशिप के दौरान प्रशिक्षिका, विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों की भूमिका भी सराहनीय रही.