प्रदेश की छात्राओं का मन मोह रहा है मोदी यूनिवर्सिटी की खास योजना
प्रतिभा वाले छात्राओं को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा
पटना। अगर आपके घर में बेटी हैं और उसे उच्च शिक्षा देना चाहते हैं और सही एजुकेशन सेंटर की तलाश है तो मोदी यूनिवर्सिटी ने उन तमाम काबिल बच्चियों को जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है।
इस सम्बंध में विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रबीण झा ने कहा कि यह उन बच्चियों के लिए खास है जो पढ़ने में तो बहुत तेज है लेकिन आर्थिक स्थिति सही नहीं रहने की वजह से वह अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई पूरी नही कर पा रही है।
उनके लिए मोदी यूनिवर्सिटी उन तमाम प्रतिभाशाली छात्रो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी। वहीं विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रबीण झा,पीआरओ राजीव सिंह एवं एजीएम एडमिशन कल्याण रमण ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के अर्न्तगत चलने वाले किसी भी कोर्स के लिए इस योजना के तहत छात्राओं को बतौर ट्यूशन फी 80 हजार रूप्ये जबकि एडमिशन शुल्क के तौर पर 20 हजार रूपये का भुगतान करना पड़ेगा।
ये शुल्क प्रत्येक वर्ष के लिए समान रूप से लागू है। जैसे इंजीनियरिंग के लिए छात्राओं को 60 प्रतिशत तक की छात्रवृति का प्रावधान है। इसी आधार पर बाकी सभी विषयों के लिए भी खास छात्रवृति का प्रावधान है। विश्वविद्यालय ने ये योजना राज्य की छात्राओं के लिए समान रूप से लागू की है। विश्वविद्यालय ने इस योजना के तहत राज्य की छात्राओं के लिए विशेष हॉस्टल की भी व्यवस्था की गयी है जिसमें छात्राओं को प्रत्येक वर्ष एक लाख रूप्ये सलाना शुल्क देय होगा।
इस मौके पर इंडियन चैम्बर ऑफ कामर्स बिहार ईकाई के चेयरमन प्रभात कुमार सिन्हा ने “मैं भारत की बेटी के अभियान को सशक्त बनाने हेतू मोदी विश्वविद्यालय के प्रयास के संदर्भ में राज्य की छात्राओं को दिये जा रहे विशेष छात्रवृति अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ये योजना राज्य की छात्राओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय का 265 एकड़ का विशाल कैम्पस शिक्षा द्वारा नारी सशक्तिकरण के अभियान को सतत् आगे बढ़ा रही है। राजस्थान सहित देशभर के छात्राओं के लिए मोदी विश्वविद्यालय ने इस साल भी कुछ खास छात्रवृति की घोषणा की। जबकि बिहार की छात्राओं के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये विशेष क्रेडिट कार्ड योजना के आधार पर प्रदेश की छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय ने भी खास योजना की घोषणा की। आर्थिक स्थिति किसी भी छात्रा के शिक्षा में आड़े ना आए इसके लिए विश्वविद्यालय ने बिहार की छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृति के तहत सलाना 1 लाख रुपये फीस की घोषणा की है। कोर्स के दौरान प्रत्येक वर्ष ये फीस समान रूप से लागू रहेगी।
मोदी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंस, स्कूल ऑफ इंजीनयरिंग , स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ डिजाइन एवं स्कूल ऑफ बिजनेस में विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर के साथ पीएचडी के भी कोर्स कराये जाते हैं। विश्वविद्यालय में कई स्किल बेस्ड कोर्सेस मसलन डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, फॉरेनसिक साइंस, फूड एंड न्यूट्रीशयन, फिजयोथेरेपी, बॉयोमेडिकल एवं न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे सरीखे कोर्स जो कि पूर्णतः कौशल आधारित है और छात्राओं को बेहतर भविष्य की ओर ले जाते है।छात्राओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने वर्तमान सत्र से डी फार्मा कोर्स की भी शुरूआत की।