प्रजापति हुंकार रैली की सफलता पर सम्मानित हुए योद्धा
फुलवारी में समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
अजीत यादव कि रिपोर्ट
पटना, फुलवारी शरीफ। रविवार को श्याम भवन, फुलवारी शरीफ में बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति, पटना जिला शाखा की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई.
बैठक में 25 मई को मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित प्रजापति हुंकार रैली की अभूतपूर्व सफलता पर विस्तार से चर्चा हुई.रैली में तन, मन, धन से सहयोग देने वाले 40 पदाधिकारियों को ‘प्रजापति रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र प्रजापति ने की जबकि मंच संचालन राजु प्रजापति ने किया.अध्यक्ष ने कहा कि शेष बचे प्रखंडों का सांगठनिक चुनाव अगले दो महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

राजु प्रजापति ने घोषणा की कि दो सप्ताह के भीतर पटना जिला में प्रजापति समाज के बुद्धिजीवियों की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।मौके पर संरक्षक जवाहर लाल पंडित, संयोजक रमेश प्रसाद, महिला संयोजक सरोज सिन्हा, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, कोषाध्यक्ष सुशांत कुमार, मृत्युंजय कुमार, इन्द्र देव पंडित, रामबालक पंडित, ओमप्रकाश पंडित सहित कई गणमान्य लोग अन्य थे।