छापेमारी के बीच अपने घर के बालकनी में निकले पूर्व विधायक अबू दुजाना ने कहा यह भाजपा की साजिश है
फुलवारी शरीफ,अजीत। फुलवारी शरीफ के हारून नगर सेक्टर 2 में रहने वाले राष्ट्रीय जनता दल के सीतामढ़ी के सुरसंड विधानसभा से पूर्व विधायक और बिल्डर सैयद अबू दुजाना के घर ईडी की छापेमारी छापेमारी में जुट गई। पूर्व विधायक सईद अबू दुजाना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से काफी करीबी नेताओं में से हैं।

शुक्रवार को सुबह-सुबह ईडी की टीम हारून नगर पहुंची और सीधे पूर्व विधायक सय्यद अबू दुजाना के घर प्रवेश कर गई । घर में मौजूद लोगों से ईडी टीम में शामिल अधिकारीगण पूछताछ करने लगी। इस दौरान जानकारी मिलने पर वहां मीडिया के लोग पहुंचने लगे । ईडी की टीम की छापेमारी के दौरान किसी को घर में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। ईडी की टीम पूर्व विधायक सय्यद अबू दोजाना से जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देंने यानी आईआरसीटी घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है। छापेमारी चल ही रहा था तभी अपने घर के बालकनी में निकल कर सामने आए पूर्व राजद विधायक अबू दुजाना ने मीडिया वालों के सवालों की बौछार के बीच कहा कि उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा है कि छापेमारी क्यों हो रही है। दुजाना ने कहा कि यह छापेमारी भाजपा की साजिश है। भाजपा की तरफ से उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर आया था परंतु मैंने भाजपा का ऑफर जब ठुकरा दिया इस वजह से उनके घर छापेमारी केवल परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

इस बीच ईडी के अधिकारी उन्हें पकड़कर घर के भीतर ले गए और उन्हें मीडिया से बात करने से रोक दिया। मालूम हो कि, राजद नेता के कई ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गयी है। ईडी की टीम फुलवारशरीफ स्थित पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पहुंची और छापेमारी की, दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक थे। वहीं पटना में बन रहे एक मॉल के विवाद में उनका नाम सामने आया है। वही मॉल को कथित रूप से लालू परिवार से जोड़ा जाता रहा है। भाजपा की ओर से लगातार उस मॉल को लेकर आरोप लालू परिवार पर लगाए जाते रहे हैं।

इधर आईआरसीटी घोटाला जमीन के बदले रेलवे में नौकरी का मामला काफी सालों से चल रहा है। इस मामले में सीबीआई और ईडी की टीम ने राजद सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद एव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अब फुलवारी शरीफ में पूर्व राजद विधायक सैयद अबू दुजाना के घर ईडी की टीम इसी मामले में छापेमारी करने पहुंची है। हमें देखना है कि इस मामले में पूछताछ मे क्या बातें सामने आती हैं। फिलहाल राजद सुप्रीमो के करीबी पूर्व विधायक और पटना के बड़े रियल एस्टेट बिल्डर्स कारोबार करने वाले सय्यद अबू दुजाना के घर ईडी की छापेमारी से सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।