पुनपुन प्रखंड के शेखपुरा निवासी सुरेन्द्र केवट को अपराधियों ने मारी गोली
मौत के बाद एम्स पहुँचे विधायक गोपाल रविदास.
फुलवारी. अजीत। पुनपुन प्रखंड अंतर्गत शेखपुरा गांव के निवासी सुरेन्द्र केवट को शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में एम्स पटना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक गोपाल रविदास एम्स पहुँचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए. विधायक ने कहा कि “इस सुशासन सरकार में आम लोगों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है. सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि राजधानी पटना हर दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से लाल हो रही है।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. नीतीश कुमार से अब बिहार संभल नहीं रहा है. विधायक गोपाल रविदास ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है।