BiharCrimeLife StylePatnaTravel

पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए आया कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा अस्पताल में मारा गया

गोलीकांड: पटना में बढ़ते अपराध पर फिर उठे सवाल।

पटना.अजीत: राजधानी एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर है। गुरुवार को दिनदहाड़े शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के अत्यंत व्यस्त बेली रोड स्थित पारस हॉस्पिटल के भीतर घुसकर अपराधियों ने बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दुस्साहसिक वारदात ने पटना पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चश्मदीदों के अनुसार चार की संख्या में आए अपराधी सीधे अस्पताल के अंदर दाखिल हुए और इलाजरत चंदन मिश्रा को निशाना बनाते हुए उस पर गोलियों की बौछार कर दी। अस्पताल परिसर में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई और मरीजों से लेकर स्टाफ तक दहशत में आ गए।

कौन था चंदन मिश्रा ?

बक्सर जिले का रहने वाला चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था, जिसके खिलाफ दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे। वह हत्या, लूट, रंगदारी और गैंग वार जैसी कई वारदातों में शामिल रहा है। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में था और पैरोल पर छूटकर पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए आया हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन को किसी गैंग से जान का खतरा था, इस बाबत पहले भी अलर्ट किया गया था, लेकिन अस्पताल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।

Advertisement

अस्पताल में घुसकर हत्या, पुलिस महकमा सकते में

घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी वेस्ट अभिनव धीमान, एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड, और क्राइम ब्रांच की यूनिट भी पारस हॉस्पिटल पहुंची। घटनास्थल की घेराबंदी कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अस्पताल की सुरक्षा को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

गंभीर सवालों के घेरे में पटना पुलिस

राजधानी के बीचोंबीच, बेली रोड जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके में स्थित एक नामचीन निजी अस्पताल के अंदर घुसकर हत्या करना इस बात का सबूत है कि अपराधियों के मन से पुलिस का डर समाप्त हो गया है। बीते कुछ दिनों में पटना में अपराध की घटनाओं में भारी उछाल आया है — चाहे वह कंकड़बाग में बैंक मैनेजर की संदिग्ध मौत हो, पुनपुन में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या या संपतचक में गैरेज मालिक की हत्या — अब पारस अस्पताल में कैदी की हत्या ने आमजन के साथ-साथ प्रशासन को भी दहला दिया है।

अब तक की स्थिति:

मृतक: चंदन मिश्रा (बक्सर निवासी, दर्जनों केस का आरोपी)अस्पताल में इलाज के लिए पैरोल पर आया था।चार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की। पटना पुलिस, एफएसएल टीम, क्राइम ब्रांच मौके पर मौजूद अस्पताल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल ?

आगे की जांच

पुलिस फिलहाल इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही है। शत्रु गैंग के सक्रिय सदस्यों की सूची तैयार की जा रही है और एनएच से सटे रूटों की घेराबंदी कर जांच तेज कर दी गई है। पारस हॉस्पिटल के स्टाफ से भी पूछताछ जारी है कि क्या चंदन मिश्रा के इलाज से संबंधित पुलिस या जेल प्रशासन ने पहले से कोई अलर्ट दिया था।

यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर करारा तमाचा है, बल्कि यह दर्शाता है कि अब अपराधी शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों में भी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button