पटना । शनिवार को पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर मसौढ़ी से लौटते वक्त ईंट-पत्थर से हमला करते हुए उनपर फायरिंग की गई।
हालांकि अचानक हुई इस हमले के बाद आसपास के गांव में hurkump मच गया है। जानकारी के मुताबिक रामकृपाल यादव को सूचना मिली थी एक विधायक अवैध रूप से एक बूथ के अंदर घुस रहा है। सूचना मिलते ही वह मसौढ़ी की तरफ उस बूथ पर निरीक्षण करने निकल पड़े। उस बूथ का निरीक्षण करने के बाद रामकृपाल यादव अपने समर्थकों से मिलने पिंजड़ी गांव पहुंच गए।
रामकृपाल यादव पिंजड़ी गांव के समर्थकों से मिलकर जमालपुर गांव में कार्यकर्ता से मिलने गए । जमालपुर गांव में कार्यकर्ताओं से मिलकर कार से निकल ही रहे थे। तभी अचानक लगभग 25 की संख्या में अज्ञात बदमाशो ने रामकृपाल यादव की गाड़ी को घेरकर ईंट-पत्थर से हमला करते हुए फायरिंग कर दिया।
इस अचानक हुई हमले के कारण गांव के ही एक समर्थक ने रामकृपाल यादव को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उनके समर्थक को बंदूक की बट से पीटते हुए उसका सर फोड़ दिया । जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुई हमले के कारण हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आगे कार्रवाई मे जुट गई है।