पाटलिपुत्र पब्लिक स्कूल का मनाया गया वार्षिक उत्सव
फुलवारी। रविवार को फुलवारी शरीफ स्थित पाटलिपुत्र पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया। स्कूल के इस वार्षिक उत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आईसीएआर के डायरेक्टर आशुतोष उपाध्याय, एस आई ऋषिकेश सुलभ, एस आई राखी कुमारी, स्कूल के प्रधानाध्यापक युगल किशोर सिंह, एवं अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुषी छटा बिखेरी गई। वही स्कूल के बच्चो ने गणेश वंदना, इन्वायरमेंट ऐक्ट, डांडिया नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
वही स्कूल के शिक्षक ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्श तथा समसामयिक विषयों को रेखांकित करते हुए सराहना की।
उन्होंने स्कूल के सुन्दर पठन-पाठन, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं सह-पाठ्यक्रमी उपलब्धियों के लिए सहारा सहारा सराहना करते हुए बच्चों में शिष्टाचार एवं नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को भी निर्दिष्ट किया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक युगल किशोर सिंह ने बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण करते हुए विद्यालय में अच्छी टीम प्रबंधन उत्तम शैक्षणिक वातावरण खेल, कला आदि पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार, श्रीमती वर्षा रानी, अभिषेक के साथ ही समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यालय के वार्षिक समारोह में अमूल्य योगदान किया। मौके पर स्कूल के शिक्षक, छात्र छात्राएं एवं अभिभावक के साथ अन्य लोग मौजूद थे।