दानापुर से संजय कुमार की रिपोर्ट
दानापुर। पश्चिम बंगाल के बराबजार थाना अन्तर्गत एक व्यवसायी से मारपीट कर करोड़ रूपये की लूट को अंजाम देने में शामिल एक अभियुक्त को दानापुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त दलदली रोड का रहने वाले ललु साव का पुत्र बिदु कुमार उर्फ एक्का है।

इस संबंध मे दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विगत 4 मार्च को पश्चिम बंगाल के बराबजार थाना अन्तर्गत एक व्यवसायी से मारपीट एवं करोड़ रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिस संबंध में बराबाजार थाना में मामला दर्ज किया गया था। पश्चिम बंगाल पुलिस के सूचना के आधार पर दानापुर थाना की पुलिस के द्वारा घटना में शामिल एक अभियुक्त को दानापुर के इलका से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने अभियुक्त की घर की जब तलाशी लिए तो उसके घर से घटना मे लूटी गई बैग व उसके रखे 62,500 रूपया जप्त भी किया है। एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व मे जेल भी जा चूका है। पुलिस ने अभियुक्त गिरफ्तार कर उचित कानूनी प्रक्रिया करते हुए बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।