परसा ईलाके मे “बदहाली की जगह खुशहाली” नीतीशराज की देन
परसा बाजार इलाके मे रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार ने पहले रेलवे हाल्ट और अब मीठापुर पुनपुन एलिवेटेड की सौगात मिली
रेलवे लाइन के किनारे सड़क भी नीतीश कुमार की देंन
फुलवारी शरीफ के विकास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष ध्यान रहा है: अरुण मांझी
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारीशरीफ। सोमवार को फुलवारी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसा पंचायत के चाणक्य कॉलोनी, कृष्णविहार कॉलोनी एवं परसा बाजार रेलवे स्टेशन के इलाकों में “नीतीश का काम – नीतीश का नाम” अभियान के तहत सघन जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं जदयू अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक अरुण मांझी ने कहा कि परसा बाजार का यह इलाका और विशेष कर फुलवारी शरीफ सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का हर गांव जवार शहर नगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आत्मावलोकन में विशेष स्थान रखता है।

परिवारवादी व आतंकी शासन में भी यहां के नागरिकों के आग्रह पर उन्होंने जलजमाव क्षेत्र मे रेल मंत्री रहते हुए रेलवे लाइन के पश्चिम सड़क का निर्माण करवाया था। इस इलाके में होता भी नीतीश कुमार के रेल मंत्री रहते हुए बनाया गया.अब मुख्यमंत्री के रूप में यहां एलिवेटेड सड़क का निर्माण भी पूरा हुआ, जिससे क्षेत्र में आवागमन और जीवन की गुणवत्ता में ऐतिहासिक सुधार हुआ है.इलाके मे बदहाली की जगह खुशहाली नीतीशराज की देन है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि “अब बचे-खुचे विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए एक बार फिर नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करे।

इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक सिंह, जदयू नेता सुमित कुशवाहा, छोटू सिंह, सुबोध सिंह, सतीश सिंह, जदयू नेता शत्रुघ्न पासवान “मुखिया पति”, विकास यादव, पिंटू पासवान, उदय सिंह, सुरेन्द्र भगत , रामजी प्रसाद सिन्हा, बाबुनंद, सुनील कुमार, उपेन्द्र सिंह, अरुण कुमार सिंह के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों की भारी भागीदारी रही।