पत्रकार बीमा योजना में माता-पिता को शामिल करने पर सरकार करेगी विचार: प्रधान सचिव
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्व राष्ट्रीय सचिव एस.एन. श्याम की अपील पर हुआ विचार
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। बिहार सरकार पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर गंभीर है और अब पत्रकार बीमा योजना में एक अहम बदलाव की संभावना बन रही है। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के प्रधान सचिव अनुपम कुमार ने संकेत दिया है कि राज्य सरकार पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के माता-पिता को भी बीमा योजना में शामिल करने पर गंभीरता से विचार करेगी।

यह आश्वासन उन्होंने भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एस.एन. श्याम की प्रथम अपील पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान दिया। एस.एन. श्याम ने पत्रकार बीमा योजना में माता-पिता को भी लाभार्थी बनाने की मांग लोक शिकायत निवारण प्रणाली के तहत की थी, जिसे पहले नीति संगत बताकर खारिज कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने इस पर प्रथम अपील दायर की, जिस पर स्वयं प्रधान सचिव ने विचार करते हुए सकारात्मक रुख दिखाया। सुनवाई के दौरान जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक रवि भूषण ने जानकारी दी कि वर्तमान योजना में पत्रकार/मीडियाकर्मी, उनकी पत्नी और 22 वर्ष से कम उम्र के एक पुत्र व एक पुत्री को शामिल किया गया है।

पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्याम ने योजना की प्रीमियम राशि में कटौती की भी मांग की थी, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार करते हुए प्रीमियम में कमी कर दी है।. उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पत्रकार बीमा योजना में माता-पिता को शामिल करने सहित कई अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। बिहार में भी ऐसी पहल से हजारों पत्रकार परिवारों को बड़ी राहत मिल सकती है। इस आश्वासन के बाद पत्रकार समाज में उम्मीद जगी है कि राज्य सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी।.