दानापुर से संजय कुमार की रिपोर्ट
दानापुर। सोमवार की शाम रूपसपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर मे एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली। मृतका का पहचान दुर्गा मांझी के 22 वर्षीय पुत्री लाखो देवी के रूप में किया गया है। बताया जाता है कि मृतका एवं उसके पति जलालपुर में किराये के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। मृतका के परिजनों ने बताया कि एक साल पहले लाखो देवी कि शादी मसौढ़ी निवासी राजू मांझी का पुत्र राजेश कुमार के साथ हुआ था। शादी के बाद से मृतका के पति और ससुराल वालो मृतक को मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे। पति के प्रताड़ना से तंग आकर लाखो देवी ने आत्माहत्या कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।