पटना में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़
पटना। बुधवार को मध्य निषेध की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मितनचक मुसहरी गोपालपुर मे एक नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।इस संबंध में मधनिषेध के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली की मितनचक मुसहरी गोपालपुर मे एक नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री चलाया जा रहा है।

सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा पहले उक्त जगह पहुंचकर सही जानकारी ली गई उसके बाद एक टीम मे मधनिषेध के साथ सी डी एफ कि को लेकर एक टीम बनाकर उक्त जगह पर छापेमारी की गई। मितनचक मुसहरी गोपालपुर मे छापामारी करते हुए मौके से 207 बोतल नकली अंग्रेजी शराब QR scan 500 पीस अलग-अलग ब्रांड के शराब कि खाली बोतल 500 पिस शराब पीकर लगने वाले ढक्कन लगभग 1000 पीस बरामद के साथ शराब मे मिलने बाला 2 रंग डिब्बा भी बरामद किया है।

हालाकि कि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने आगे बतलाया कि यह विदेशी शराब बनाने में इनलगों होम्योपैथिक दवा का भी इस्तेमाल कर रहे थे। फिलहाल पुलिस नकली शराब, शराब की खाली बोतल,QR scan आदि को जप्त कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।