ENTERTAINMENTGamesLife StylePatnaTravel

पटना में गतका चैंपियनशिप का जलवा, संस्कार कुणाल ने जीता गोल्ड मेडल

पटना अजीत। राजेन्द्र नगर स्थित खेल भवन में गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित 4th बिहार स्टेट गतका चैंपियनशिप 2025 में प्रदेश भर के करीब 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में पटना टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि भागलपुर दूसरे और गया तीसरे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस दौरान पटना के गोला रोड निवासी लोजपा नेता ओमप्रकाश सोनू के पुत्र संस्कार कुणाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया, जिससे उनके समर्थकों और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करते हैं, बल्कि युवाओं को आत्मरक्षा और अनुशासन की ओर भी प्रेरित करते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button