BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StylePatnaTravel

पटना नगर निगम के बेऊर इलाके में सड़क और नाले की बदहाली बनी आफत

गंगा विहार कॉलोनी के लोग परेशान.

फुलवारी शरीफ: नगर निगम क्षेत्र के बेऊर इलाके स्थित गंगा विहार कॉलोनी के लोग इन दिनों बेहद कठिन हालात में जीने को मजबूर हैं. इलाके की मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है और नाले का निर्माण अधूरा पड़ा है. बरसात शुरू होते ही यहां की सड़कें कीचड़ और पानी से लबालब भर जाती हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

बेऊर जेल इलाके से बरहमपुर रोड,बेउर अखाड़ा, ब्रह्मपुर बाजार बेतौड़ा आने जाने वाले एवं इससे होकर हरनी चक बालमी चक रोड से होकर आने-जाने वाले लोगों को हर दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर गंगा विहार कॉलोनी में बसे लोग बताते हैं कि इस इलाके में एक नहीं, कई स्कूल हैं और बड़ी-बड़ी रिहायशी इमारतें हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. इस इलाके में बड़े-बड़े पुलिस ऑफिसर एवं प्रशासनिक ऑफिसर एवं नेताओं का घर है लेकिन किसी की पैरवी गुहार कहीं काम नहीं आ रही है.सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. मोटरसाइकिल और छोटे वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है. बच्चों को स्कूल पहुंचाना कठिन हो गया है. हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है और कीचड़ से सनी सड़कें जानलेवा बन जाती है।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि पुराने बसे घरों में अक्सर नाले का गंदा पानी घुस जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.लोगों ने बताया कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों से लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद, विधायक और सांसद तक को आवेदन देकर गुहार लगायी गयी, लेकिन किसी ने स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

गंगा विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्हें लगता नहीं है कि पटना शहर में हुए लोग बसे हुए हैं. कभी वार्ड पार्षद बबलू आमने-सामने नजर आते हैं तो टेंडर का हवाला देकर निकल जाते हैं,कि टेंडर फसा हुआ है. इस चुनाव के पहले भी वहीं वार्ड पार्षद थे लेकिन काम नहीं हुआ. कहा के चुनाव बाद हो जाएगा.चुनाव बाद में कई महीना बीत गया लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद बबलू हरनी चक इलाके में रहते हैं उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button