पटना डेयरी प्रोजेक्ट परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास
एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रहा थीम
फुलवारी शरीफ,अजित । पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा डेयरी(वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड) के प्रांगण में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया।

इस वर्ष योग दिवस का थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ निर्धारित किया गया था। संघ के प्रबंध निदेशक रूपेश राज ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए थीम की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह थीम पर्यावरण संरक्षण और मानव कल्याण के बीच सामंजस्य स्थापित करने में योग की भूमिका को रेखांकित करती है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में ‘योग संगम’ शीर्षक से एक देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत लाखों स्थानों पर सामूहिक योग प्रदर्शन हो रहे है। डॉ. राज ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि यह मानसिक तनाव को भी दूर करता है।

यदि हम प्रतिदिन योग को अपने जीवन में शामिल करें, तो यह हमारे स्वास्थ्य और जीवनशैली के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।कार्यक्रम में पटना डेयरी प्रोजेक्ट के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए और उन्होंने सामूहिक रूप से योगाभ्यास का आनंद लिया।