BiharLife StylePatnaPOLITICS

पटना के एस.के. मेमोरियल हॉल में अगस्त में होगा दांगी समाज का बड़ा कार्यक्रम

शेरघाटी में तैयारी बैठक आयोजित

दाँगी समाज की मजबूती और उत्थान के लिए राजनीतिक हिस्सेदारी जरूरी ::डॉ नीतीश कुमार दाँगी

पटना/शेरघाटी,। ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ, गया जिला बिहार के बैनर तले शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के अग्रवाल हॉल में एक अहम तैयारी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता गया जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार दांगी ने किया. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ. नीतिश कुमार दांगी ने कहा कि दांगी समाज अपने हक और अधिकार के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार है.अब समय आ गया है कि समाज को संगठित होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना होगा.बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगस्त में पटना के एस.के. मेमोरियल हॉल में एक विशाल महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

इस महा सम्मेलन की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है.इसमें राज्य भर से समाज के लोग जुटेंगे और अपने हक, सम्मान व प्रतिनिधित्व की मांग को मजबूती से उठाया जाएगा. जो बड़ी पार्टी दांगी समाज को उपेक्षित करेगा हम लोग उसका बहिष्कार करेंगे.वक्ताओं ने कहा कि अब शिक्षा, संगठन और राजनीतिक हिस्सेदारी ही समाज को उसका अधिकार दिला सकती है. बैठक में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

बैठक में राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर अरुण सिंह, शत्रुघ्न दांगी, राकेश कुमार दांगी और गया जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार दांगी समेत समाज के कई प्रमुख लोगों ने भाग लिया. सभी वक्ताओं ने एक स्वर में यह बात कही कि हर चुनाव में बड़ी राजनीतिक पार्टियां दांगी समाज से वोट तो लेती हैं, लेकिन टिकट वितरण में समाज को बार-बार उपेक्षित कर दिया जाता है।

Advertisement

वक्ताओं ने कहा कि दांगी समाज हमेशा सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाता आया है.समाज के लोगों ने हर बार बढ़-चढ़कर मतदान किया, लेकिन बदले में उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं मिलता अब दांगी समाज को अपने अधिकार के लिए संघर्ष तेज करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button