पंचायत चुनाव में e-voting से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन
सुदीप सोनी कि रिपोर्ट
दानापुर । गुरुवार को दानापुर अनुमंडल के नौबतपुर प्रखंड में आगामी नगर पंचायत चुनाव में e-voting से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

रैली में एसडीएम, दानापुर,अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बीडीओ नौबतपुर, सीओ नौबतपुर, बीपीआरओ नौबतपुर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी, कार्यपालक अधिकारी, सहकारिता प्रसार प्रसार के साए ई-वोटिंग के पंजीकरण हेतु गठित टीम के सभी नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

आगामी चुनाव में वृद्ध,महिलाएं, प्रवासी व्यक्ति, विकलांग, गंभीर रूप से बीमार या कोई भी व्यक्ति e-voting SEC BIHAR app के मध्यम वोटिंग के दिन सुबह 7 बजे से 1 बजे तक अपना वोट डाल सकता है। वोट डालने के लिए आप इस ऐप पर 23.6.25 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं| ये प्रक्रिया पूर्णतः स्वैच्छिक, गोपनीय, छेड़छाड़ से रहित है। किसी भी जानकारी के लिए अनुमंडल कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है|