दानापुर डिविजन के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर 12506 नॉर्थ ईस्ट ट्रेन की कई बोगी वे पटरी हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 6 कोच पटरी से उतर गई है। इस ट्रेन में सवार कई यात्रि बुरी तरह घायल हो गए है। इस हादसे मे किसी यात्री की मौत हुई है कि नहीं अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध हो सकी है। ट्रेन नई दिल्ली से कामख्या की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद अप और डाउन लाइन पर सभी ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और जिला प्रशासन मे हड़कंप मची हुई है। घटना के तुरंत बाद बक्सर जिला प्रशासन के अधिकारी आसपास के सारे अस्पतालों से अनुरोध किया है कि आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टाफ एवं डॉक्टरों को तैयार रखें।