नवरात्रि मे 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनो का विंध्याचल स्टेशन पर होगा ठहराव
नवरात्रि के अवसर पर विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव करवाने का रेलवे ने निर्णय लिया है। इस संबंध मे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बतलाया कि नवरात्रि मे विंध्याचल में मां के दर्शन के लिए अधिक संख्या माता रानी के भक्त विंध्याचल जाते हैं। नवरात्रि के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने विंध्याचल में 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव करने का निर्णय लिया है, ताकि भक्तों को कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
1. गाड़ी सं. 12295/12296 एसएमभीबी-दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस
2. गाड़ी सं. 12801/12802 पूरी-नई दिल्ली-पूरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
3. गाड़ी सं. 12141/12142 लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
4. गाड़ी सं. 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
5. गाड़ी सं. 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस
6. गाड़ी सं. 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस
7. गाड़ी सं. 12335/12336 भागलपुर-लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस
8. गाड़ी सं. 15645/15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस
9. गाड़ी सं. 15647/15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस
10. गाड़ी सं. 15658/15657 कामाख्या-दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल
11. गाड़ी सं. 12168/12167 लोकमान्य तिलक-बनारस- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस।
यह सारी ट्रेनो का 28.10.2023 तक विंध्याचल स्टेशन पर 02 मिनट के लिए अस्थायी ठहराव होगा।