नवगठित 20 सूत्री समिति की पहली बैठक
जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ, शनिवार को संपतचक प्रखंड कार्यालय के सभागार में नवगठित 20 सूत्री समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष सुमित कुमार ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संपतचक द्वारा किया गया।

बैठक में नवगठित 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार टप्पू, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कुमार, सदस्य निशांत कुमार, विजय राज, चंद्रवंशी, रंजय कुमार, वीर बहादुर सिंह, अशोक पासवान, श्याम किशोर उर्फ हैप्पी, विकास कुमार परमार एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे. साथ ही प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक के दौरान प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया. संबंधित पदाधिकारियों ने समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। प्रखंड 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार टप्पू ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा समिति का गठन आम जनता को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने कहा कि समिति के सभी सदस्य जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.