BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StyleNationalPatnaरोजगार

नगर परिषद संपतचक में बैठक में स्वच्छता और विकास पर जोर

फुलवारी शरीफ से अजीत की रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। बुधवार को नगर परिषद संपतचक में मुख्य पार्षद अमित कुमार की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई,इसमें सौंदर्यी करण, जलजमाव मुक्ति, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण पर अहम फैसले लिए गए.जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, और शहरी सुविधाओं को उन्नत करने की दिशा में भी ठोस निर्णय लिए गए. साथ ही, स्थानीय व्यापारियों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीति लागू करने की भी योजना बनाई गई. कार्यपालक पदाधिकारी जया ने संपतचक के तीव्र गति से विकास का भरोसा दिया।


नगर कार्यपालक पदाधिकारी ज़या ने बताया कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. स्वच्छ, विकसित और आत्मनिर्भर संपतचक बनाने के लिए नगर प्रशासन पूरी निष्ठा से कार्य करेगा.नगरवासियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की गई. इसमें स्कूलों और सामाजिक संगठनों को जोड़कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक, वॉल पेंटिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित किया जाएगा।

Advertisement

नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नगर परिषद द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिससे नागरिक अपनी शिकायतें और सुझाव सीधे नगर प्रशासन तक पहुंचा सकें.क्षेत्र को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए विशेष रूप से नई जलनिकासी प्रणाली विकसित करने का निर्णय लिया गया.नालों की नियमित सफाई, नए ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, एवं जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा.बरसात से पहले नगर को पूरी तरह जलजमाव मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.नगर की सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए अत्याधुनिक सफाई उपकरणों की खरीद को स्वीकृति दी गई। इसके तहत नए कचरा वाहन, हाई-टेक झाडू मशीनें और आधुनिक सीवेज सफाई यंत्रों का उपयोग किया जाएगा. नगर में ‘स्वच्छता प्रहरी’ अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में सफाई प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया. नगर परिषद उपाध्यक्ष कुमारी निशा ने बताया कि सम्पत चक में ग्रीन पटना मिशन के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

हर घर में गीला और सूखा कचरा अलग करने के लिए दो डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया. नगर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और कचरे के पुनर्चक्रण की दिशा में भी ठोस कार्ययोजना बनाई गई.संपतचक को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई गईं.शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को सजाने, दीवारों पर प्रेरणादायक भित्तिचित्र बनाने और सार्वजनिक स्थलों को सुव्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया.इसके अलावा, प्रमुख स्थानों पर आधुनिक स्ट्रीट लाइट्स लगाने और उद्यानों का पुनर्निर्माण करने की योजना पर भी सहमति बनी.नगर को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में भी चर्चा हुई.
वहीं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय बंटू नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर कुमार वार्ड पार्षद राकेश कुमार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार सुमित बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहे और इन निर्णय का स्वागत किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button