धान के खेत में तार के पेड़ गिरने से किसान की मौत
विधायक गोपाल रविदास ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
पटना अजीत। राजधानी पटना के राजघाट नवादा इलाके में खेत में काम कर रहे एक किसान की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई जब अचानक तार का भारी पेड़ गिर पड़ा और वह उसकी चपेट में आ गया. मृतक की पहचान 41 वर्षीय रणधीर चौधरी के रूप में हुई है, जो धान की रोपाई के लिए खेत में मोरी उखाड़ने का कार्य कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पेड़ गिरा, रणधीर गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक गोपाल रविदास पीड़ित परिवार से मिलने राजघाट पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर मृतक के परिवार को अविलंब उचित मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।

विधायक ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और प्रशासन को त्वरित राहत देनी चाहिए. इस मौके पर पूर्व मुखिया जय प्रकाश पासवान, साधु सरण, उमेश सिंह समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.