द गार्डन इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया पांचवा वार्षिकोत्सव
पटना। मनेर दानापुर रोड शेरपुर स्थित द गार्डन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में पांचवें वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन सांसद रामकृपाल यादव एवं सकूल के मैनेजिंग ट्रस्टी पंकज कुमार सिंह, निदेशक कुमार बसंत एवं नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दिप प्रोजल्लित कर किया।

इस वर्ष के वार्षिक समारोह का मुख्य विषय था ‘रिफ्यूज मोबाइल एडिक्शन” अर्थात “मोबाइल अधिकारिता को अस्वीकार करें”।समारोह में छात्र-छात्राओं को मोबाइल अधिकारिता से बचाव के महत्वपूर्ण संदेश को साझा करने के साथ एक साझा संकल्प बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

वही इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्र के साथ नृत्य-संगीत, और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को मोबाइल अधिकारिता के खिलाफ समर्थन करने के लिए उत्साहित किया गया। मौके पर आपके पास सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि आज के युग में शिक्षा का एक अलग ही महत्व है बिहार के सरकारी विद्यालयों में अभी भी शिक्षा में सुधार नहीं हो सकती है।

हमारे बिहार से में प्रतिभा की कमी नहीं है। सभी छात्र पढ़ने में बहुत तेज है। केवल उन्हे अच्छा विद्यालय मिलना चाहिए। जहां उनकी पढ़ाई सही तरीके से की जाए। उन्होने द गार्डन इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की शिक्षक बच्चों को सही जानकारी के साथ देने के साथ-साथ पढ़ाई भी अच्छे तरीके से करवाते है। हमें विश्वास है यहां पर पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।

इस कार्यक्रम मे छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य पर लोग मंत्र मुग्ध हो गए। प्रस्तुत समूह नृत्य देखकर मौजूद सभी लोग झूम उठे। कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक विशेष रूप से प्रशंसनीय था।

वही स्कूल कि प्रिंसिपल श्रीमती रश्मि सिंह ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया। उन्होंने कहा कि एक बढ़ते मस्तिष्क में ऐसे विचारों को डालने की जरूरत होती है, जो सकारात्मक और रचनात्मक हो और साथ ही जिनका व्यक्ति के जीवन और समाज पर गहरा असर पड़ता है।

हम समझते हैं की भावी पीढ़ी के लिए वैश्विक संस्कृति जरूरी है, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि जिंदगी में ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के लिए आंतरिक मस्तिष्क को भी सक्रिय बनाया जाए। इस मौके पर संतोष कुमार सिंह, राकेश कुमार, लकी कुमार, अनुप कुमार, रौशन के साथ स्कूल के छात्र अभिभावक एवम अन्य लोग मौजूद थे।