BiharCrimeLife StyleNationalPatnaTech

दो बाइक में जोरदार टक्कर तीन की मौत दो घायल

पटना।मंगलवार की शाम पटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के दीघा एम्स एलिवेटेड पुल पर दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए। भिड़ंत इतनी तेज थी की बाइक पर सवार तीन की मौत मौके पर ही हो गई ।

वहीं दो घायल बताए जा रहे है। घायलों की इलाज के लिए पटना एम्स ले जाया गया है। जहा उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर रूपसपुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है। मौके पर लोगो की भारी भीड़ इक्कठा हो गई है।

छानबीन के दौरान एक मृत युवक की पहचान फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के रानीपुर का रहने वाला अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। वही दूसरे का बंटी कुमार उर्फ सुमित राज पिता धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई है। वही तीसरे मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ के बिरला कॉलोनी निवासी शंकर के रूप मे हुईं है। वही दो गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक अभिषेक का छह माह का पुत्र है।

अभिषेक आपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। वहीं अभिषेक सुबह-सुबह पेपर होकर का काम करता था।

Advertisement

पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजने के प्रक्रिया में जुट गई है। वही घटनास्थल पर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी अजीत कुमार ने बताया की अभी तक जो जानकारी मिला है।

वह यह की दीघा एलिवेटेड रोड पर बहुत सारे बाइकर गुजर रहे थे। इसी बीच दो बाइक के बीच में भिड़ंत हो गई। सूचना मिलने पर रूपसपुर के थाना और ट्रैफिक पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर से पता चला है कि तीन युवक की मौत  घटनास्थल पर ही हो गई है। जबकि बताया जा रहा है कि दो लोग घायल है। जिसे एम्स में इलाज के लिए भेजा गया है। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button