दो दिवसीय समर पाठशाला में बच्चे ने सीखा मस्ती के साथ व्यवसायिक कौशल
फुलवारी। शुक्रवर एव शानीवर को फुलवरी शरीफ के खोजाई इमली के पास आर्टपीडिया , फैकल्टी ऑफ फाईन आर्ट्स के अंतर्गत रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन के लिए दो दिवसीय विषेष पाठशाला का आयोजन किया गया इन दिनों में बच्चे इस पाठशाला में विभिन्न कलाएं जैसे विजुअल आर्ट्स में बेकार के वस्तुओं से मूर्ति बनाना टैक्सटाइल कलर प्रक्रिया टाई एंड डाई प्रिंटिंग प्रक्रिया प्ले- वे पद्धति में प्रशिक्षण लिया।
जिसका उद्देश्य बच्चों में नए कौशल प्रदान करना और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना है। बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ उनका कौशल विकास में प्रतिभा को उड़ान देने के लिए इस तरह का नवाचार प्रयोग आर्टपीडिया के तरफ से किया जा रहा है बच्चों के लिए सीखने और आनंद लेने का एक पाठशाला है।
सभी बच्चों को महत्वपूर्ण जीवन कौशल बनाने के उद्देश्य से संगीत, कला और शैक्षिक कार्यक्रम जैसी गतिविधियाँ मस्ती के साथ सीख रहे है । इस तरह बच्चों को आत्मविश्वास, स्वतंत्रता, सामाजिक कौशल, नेतृत्व कौशल और शारीरिक फिटनेस विकसित करने में सक्षम बनाता है।
इस दो दिनों में अलग अलग गतिविधियों के लिए आए विशेषज्ञ के रूप में विवेक विक्की , ईशा सिंह, सुनीता कुमारी , नेहा कुमारी, रवि राज , स्नेहा कुमारी व खुशी कुमारी सभी कला एवं शिल्प महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र मौजूद थे।।अंत में सभी अभिभावकों के तरफ से बच्चो और अर्पिडिया के इस पहल को सराहना की ।