देव आर्ट एंड म्यूजिक स्कूल में मनाया गया संगीतमय होली
खगौल। होली के अवसर पर फुलवारी शरीफ स्थित मोड बिहार मे देव आर्ट एंड म्यूजिक स्कूल में संगीतमय होली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना से की गई। वहीं राग रागिनी, तबला वादन, गिटार वादन, के धुन एवं नृत्य के साथ होली मिलन कि किया गया।
किसी ने बाबा हरिहरनाथ तो किसी ने आज बिरज में होली तो किसी ने होलिया में उड़े रंग गुलाल गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह रहे थे वही डांस पर सभी लोग झूम रहे थे।
इस अवसर पर देव आर्ट एंड म्यूजिक के निदेशक देव कुमार लाल संगीत शिक्षक के गुरु उज्जवल अविनाश, गिटार क्षेत्र के गुरु प्रवीण कुमार बादल, की बोर्ड क्षेत्र के गुरु श्री रवि रंजन प्रसाद ,नृत्य गुरु प्रेम कुमार के साथ-साथ अदिति कुमारी,साक्षी, अदृति, अदिति सिंह, चैतन्य शेखर, अविरल, प्रियांशु रंजन, आयुष ,सनी शर्मा, अक्षत शांडिल्य ,रुद्र कुमार ,बिंदु कुमारी ,वंदिता कुमारी ,सहित मौर्य विहार खगौल के गण मान्य लोग उपस्थित थे।